जल भराव गंदगी से : संक्रमण फैलने का डर
संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं। बिसौली।दबतोरी। गांव में जल भराव और गंदगी से ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है।
ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दुभर है ।बच्चे वह नौजवान फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। दूसरी ओर लक्ष्मीपुर मार्ग पर हल्की सी बारिश होने से पानी जमा हो गया है।