जल भराव गंदगी से : संक्रमण फैलने का डर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जल भराव गंदगी से : संक्रमण फैलने का डर

Monday, August 12, 2024 | August 12, 2024 Last Updated 2024-08-12T13:46:54Z
    Share
जल भराव गंदगी से : संक्रमण फैलने का डर

संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं। बिसौली।दबतोरी। गांव में जल भराव और गंदगी से ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है।

 ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दुभर है ।बच्चे वह नौजवान फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। दूसरी ओर लक्ष्मीपुर मार्ग पर हल्की सी बारिश होने से पानी जमा हो गया है।


 ग्रामीणों‌‌ ने बताया कि यहां जल निकासी की सुविधा नहीं है। नाले चौंक पड़े हैं कावड़ यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । इस परेशानी के चलते संबन्धित अधिकारी समस्या से बेखबर हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close