बदायूं में बुखार का कहर जारी: रोजाना 700 मरीज पहुंच रहे अस्पताल- सुबह से लगी लाइन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं में बुखार का कहर जारी: रोजाना 700 मरीज पहुंच रहे अस्पताल- सुबह से लगी लाइन

Monday, September 2, 2024 | September 02, 2024 Last Updated 2024-09-02T14:57:48Z
    Share
बदायूं में बुखार का कहर जारी: रोजाना 700 मरीज पहुंच रहे अस्पताल- सुबह से लगी लाइन

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं।जिले में बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना 600 से 700 नए बुखार के मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जिनमें से कुछ को मलेरिया और कुछ को वायरल बुखार की पुष्टि हो रही है।

बुखार के मरीजों की इतनी भीड़ बढ़ गई है कि जिला अस्पताल के बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। और अब मरीजों को बेंच पर लेटा कर इलाज किया जा रहा है। बारिश के दिनों में हर साल की

तरह इस बार भी जिले में बुखार का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर से लेकर देहात इलाकों तक सफाई व्यवस्था की कमी के कारण नालियों में लार्वा पनप रहा है।


 जिससे मच्छर जनित बीमारियां फैल रही है। पिछले महीने से बुखार ने गांवों से शहरों तक पांव पसार लिए हैं। और अब स्थिति बेकाबू हो चुकी है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close