नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं।बगरैन। कछला। पितृपक्ष पूर्णिमा पर कछला गंगा घाट मंगलवार दोपहर बाद तक आस्था से सराबोर रहा ।
श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई फिर पितरों को स्मरण करते हुए तर्पण किया। गंगा घाट पर तर्पण के लिए सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद उंगलियों में कुश धारण कर तर्पण किया। दोपहर बाद तक गंगा स्नान का दौर चला।
कई लोगों ने पुरोहितों से मंत्रोच्चार कराया। दो दिन की पूर्णिमा को लेकर आचार्य प्रवीण महाराज ने बताया कि मंगलवार को पूर्णिमा पूर्वाह्न 11: 44 बजे शुरू हुई
इसके बाद ही तर्पण किया जाना चाहिए पितृपक्ष पूर्णिमा के साथ ही अधिकतर लोगों ने प्रतिपदा का श्राद्ध भी किया। जिनके पितरों की तिथि पूर्णिमा के दिन की है वह पूर्णिमा पर प्रतिपदा का श्राद्ध करते हैं गंगा स्नान बुधवार (आज)को भी होगा।