डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस धूम - धाम से मनाया गया
आसफपुर - स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य करतारसिंह के निर्देशन में शिक्षक - शिक्षिकाओं व छात्र - छात्राओं ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में धाम धाम से मनाया
इस कार्यक्रम में शिक्षक ठाकुर प्रसाद , व रजनेश मिश्रा आदि शिक्षकों ने डॉक्टर साहब की जीवन शैली व आदर्शों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन महेश पाल सिंह ने किया ।
इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य करतार सिंह , मनोज कुमार गंगवार , हिंदी प्रवक्ता अनिल दीक्षित , अखिलेश पाठक , ठाकुर प्रसाद , अभय सिंह , जयवीर सिंह , दिनेश पाल सिंह , अरुण कुमार मौर्य , मौहर सिंह , भावना रानी वार्ष्णेय , सितारा बी , अभिलाष मिश्रा , अनिल आर्य , रामभरोसे लाल आदि मौजूद रहे ।