अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के लिए शीघ्र दी जाए नियुक्ति -राजेश सक्सेना

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के लिए शीघ्र दी जाए नियुक्ति -राजेश सक्सेना

Thursday, September 5, 2024 | September 05, 2024 Last Updated 2024-09-06T05:52:29Z
    Share
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के लिए शीघ्र दी जाए नियुक्ति -राजेश सक्सेना
बदायूँ।अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में शीघ्र ही नियुक्ति की जाए ।

क्योंकि हम लोगों की उम्र लगभग 50-55 वर्ष हो चुकी है । दो चार वर्ष ही सेवा का मौका मिलेगा । उच्च न्यायालय ने 21 अप्रैल 2022 के लिए जो आदेश पारित किया है ।

उसी के आधार पर हम लोगों की नियुक्ति दी जाए । जिससे हम लोगों का जीवन उज्जवल हो सके । इस मौके पर फिरोज अहमद ने कहा कि सरकार के लिए हम लोगों के बारे में सोचना चाहिए । क्योंकि हम लोगों ने मात्र ₹200 महीने पर कार्य किया था । और वर्ष 2001 से आज तक हम लोग घर बैठे हुए हैं । अब उच्च न्यायालय ने जो आदेश किया है

 उसे हम लोगों को उम्मीद जगी है । कि अब हमारा जीवन भी अच्छा होने वाला है । इस मौके पर एक ज्ञापन बी एस ए श्री वीरेंद्र कुमार सिंह जी के लिए सौपा गया । जिसमें प्रमुख मांग अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए । इस मौके पर राजेश कुमार ,


 नदीम खान, वृेशपाल सिंह,ओम प्रकाश सिंह , धर्मेंद्र सिंह ,दिनेश सिंह ,फहीम अली खान,फिरोज अहमद खान , मान सिंह , दिनेश पाल सिंह, राम रती, जयप्रकाश , हरीश बाबू , नरेश पाल सिंह, शेर सिंह , रामनिवास , वेद राम , महिपाल , राकेश कुमार, सुरेश चंद्र , नरेंद्र पाल सिंह , चंद्रपाल , महावीर प्रसाद , मुकेश पाल सिंह आदि अनुदेशक मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close