सीएम योगी ने चंदौली पहुंच कर क्यो कही ये बात।
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम रामगढ़ ग्राम स्थित बाबा कीनाराम मठ पहुंचे। यहां उन्होंने अघोराचार्य बाबा कीनाराम का दर्शन-पूजा किया। अवसर था तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के प्रथम दिन का।
इसके बाद सीएम मंच पर गए और बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा का ही चमत्कार है कि आज उनका कार्यक्रम सोनभद्र जाने का था, लेकिन वह चंदौली पहुंच गए।
हर काम देश के नाम होना चाहिए : योगी
सीएम योगी ने कहा कि हर काम देश के नाम पर होना चाहिए। बाबा की कृपा पूरे क्षेत्र पर बनी रहे। इससे पूर्व सीएम ने बताया
कि अवतरण समारोह में बाबा कीनाराम की धरती पर आना हुआ। जहां उन्होंने जनकल्याण के लिए साधना किया था। इसे बाबा की कृपा मानता हूं। इस दौरान पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
सायं चार बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री सीधे बाबा कीनाराम के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।
11 मिनट के छोटे संबोधन उन्होंने बाबा कीनाराम को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल,
कैलाश आचार्य, पूर्व मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय के अलावा प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला मंडल संगठन अध्यक्ष रुबी सिंह, डा. संगीता सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, शशिशंकर सिंह मौजूद रहे। मंच संचालन लोकनाथ महाविद्यालय संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया।