श्री श्याम सरकार युवा सेवा समिति मिलक की ओर से हुआ बैठक का आयोजन
रामपुर। आपको बता दें श्री श्याम कीर्तन महोत्सव की तैयारी को लेकर आज श्री श्याम सरकार युवा सेवा समिति मिलक की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक, समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संकीर्तन की तैयारियों पर चर्चा हुई
एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सोंपी गई। बैठक में बताया गया कि संकीर्तन से एक दिन पूर्व शुक्रवार 9 मई को शाम 5 बजे से एक विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी जो कि प्राचीन शिव मंदिर होली रोड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए
रामलीला मैदान में संपन्न होगी। जिसमें मुख्य आकर्षण हेतु वृंदावन से इस्काॅन मंदिर के विदेशी अंग्रेज भक्तों को श्री हरि नाम संकीर्तन हेतु बुलाया गया है।
शनिवार 10 मई को रामलीला मैदान मिलक में होने वाले संकीर्तन महोत्सव हेतु नगर मिलक को भव्य रूप से सजाया जाएगा साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जलज गुप्ता, गौरव गुप्ता, परख, वंशज, शोभित, नमन, प्रभात, प्रमोद, नवीन शर्मा, अनिल गुप्ता, संजय महेश्वरी, राघव, निशु, विशाल, अंकुर शुक्ला, वंश, कुणाल, जितेंद्र, विनीत, अमन, वैभव, मनदीप एवं दीपांशु आदि उपस्थित रहे।