शहजाद नगर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
रामपुर । आज दिनांक 3 मई 2025 दिन शनिवार को जनपद के शहजाद नगर थाना पुलिस द्वारा मुकर्रम पुत्र पुत्तन निवासी
चमरौआ थाना शहज़ाद नगर जनपद रामपुर को संबंधित केस नंबर 02381/18 अ0सं0 338/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट को निज मसकन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।