उसहैत रोड पर मिर्जापुर अतिराज के पास दो वाइको की आमने-सामने भिड़ंत में चालक सहित चार घायल
थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर अतिराज चौराहे के पास दो वाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे धर्मवीर (25) पुत्र हरीराम निवासी गांव नंदे
नगला थाना उसहैत गांंव भसुंदरा से अपने गांव नंदेेनगला जा रहे था। तभी उसहैत की तरफ से आ रहे राजू (22), जोगिंदर (25) पुत्रगण जयपाल निवासी उसहैत थाना उसहैत व संजू (26) पुत्र मुन्नालाल निवासी कूड़ा शाहपुर थाना
कादर चौक म्याऊं की तरफ जा रहे थे तभी मिर्जापुर चौराहे के पास आकर उनकी वाइक कंट्रोल खो जाने कारण आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे राजू व धर्मवीर के गंभीर चोटें आई। चौराहे पर खड़े लोगों ने 112 पर कॉल कर दी
कुछ ही देर में पीआरबी 112 आलापुर व उसहैत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को म्याऊं पीएचसी भेज दिया जहां म्याऊं पीएचसी पर घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया