ब्लूमिंगडेल स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं को सर्वप्रथम उनके मनोरंजनार्थ सिनेमा हॉल में सिनेमा दिखाने ले जाया गया।
तत्पश्चात विद्यालय परिसर में अनेक आकर्षक एवं बौद्धिकता से परिपूर्ण खेलों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षकों को अनेक उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता ने सभी शिक्षक शिक्षकों को इस स्वर्णिम दिवस की बधाई देते हुए बच्चों के भविष्य को संभालने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस सुअवसर पर संजीव सिंह राठौड़ ने शिक्षक दिवस को मनाने के कारण विषय में परि चर्चा करते हुए
देश के भाभी नागरिक व देश के भविष्य छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका व योगदान के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उनके सराहनीय व अथक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस सुअवसर पर स्कूल निर्देशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईसान व श्वेता मेहंदीरत्ता कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा अकेडमिक हेड सौरभ गांगुली,
दातागंज शाखा के प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर इस पल का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सैफुद्दीन एवं मेंटर हिमांशु के नेतृत्व में किया गया।