जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में यूपी नेडा कार्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 3 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को विकास भवन में यूपी नेडा कार्यालय द्वारा दोपहर 12 बजे से 1:30
बजे तक प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री कुसुम सी2 एवं कैपेक्स मोड अथवा रेस्को मोड की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन जिला विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में हुआ। उक्त कार्यशाला में समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ एवं विद्युत खंड की अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन चमरौआ खंड विकास अधिकारी श्रीमती निहारिका जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला के आयोजन में यूपी नेडा के कर्मचारी श्री अनुज कुमार (कनिष्ठ लिपिक),श्री
चंद्र सिंह, श्री प्रदीप कुमार, वेंडर श्री अमितेश शर्मा एवं श्री शोभित कुमार द्वारा प्रतिभा किया गया। अंत में जिला विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल द्वारा उक्त कार्यशाला का समापन किया गया।