पौधों को लगाने के बाद उन्हें सींचना भी जरूरी
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं। बिल्सी।अरिहंत वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक बिसौली रोड स्थित पद्मांचल जैन मंदिर पर संस्थापक प्रशांत जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इसमें सभी पदाधिकारीयों ने एक-एक पौधा भी लगाया। संस्थापक जैन ने कहा कि लोग वृक्षारोपण तो कर लेते हैं ।उसके बाद उसकी देखभाल नहीं करते।
ऐसी स्थिति में पौधा सूख जाता है। और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाती। इसलिए सभी को चाहिए कि वह लगाए गए
पौधों को रोजाना सींचें। भी इस मौके पर संरक्षक मृगांक कुमार जैन उर्फ टीटू, देव ठाकुर, गुरु शर्मा, गिरीश शर्मा आदि मौजूद रहे।