तीन वर्ष पुरानी ग्रामोद्योग इकाईयां होंगी पुरस्कृत, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन
बदायूँ 23 अक्टूबर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयो के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में पुरस्कार योजना के अर्न्तगत पुरस्कृत किया जाना है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक स्थापित निरन्तर कार्यरत उद्यमी इस योजना में पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र 28 अक्टूबर 2024 तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजनार्न्तगत विगत तीन वर्ष पुरानी स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत इकाईयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण न्यूनतम पूॅजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों के आधार पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक स्थापित निरन्तर कार्यरत उद्यमी इस योजना में पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो0 शहवाजपुर,
पुरानी चुंगी, बदायॅूं से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय दिवस में 28 अक्टूबर 2024 की सायं 5.00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उद्यमी/लाभार्थी अधिक जानकारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के मो0 नं0 07408410766 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।