नवाबगंज नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शाहिला ताहिर पर ED ने कसा शिकंजा
जांच हुई शुरू 10 करोड़ 41 लख रुपए के गबन के मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों को भेजा जाएगा नोटिस,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली तहसील नवाबगंज नगर पालिका परिषद की पूर्व पालिका अध्यक्ष सहला ताहिर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच 10 करोड़ 41 लख रुपए की गबन की जांच शुरू कर दी है। गृह विभाग के आदेश पर हुई
जांच में इस गबन की पुष्टि भी हो गई थी। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा के सब इंस्पेक्टर ने मार्च महीने में लखनऊ में ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।इस मामले में सभी आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है ताकि सभी लोगों से पूछताछ की जा सके।
बरेली जिले की नवाबगंज नगर पालिका परिषद में शाहिला ताहिर ने 2012 से 2017 तक 10 करोड़ 41 लख रुपए का गबन किया था ।जानकारी होने पर गृह विभाग ने इसकी जांच करवाई मामला सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू लखनऊ के दरोगा सत्यपाल ने पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं तात्कालिक ईओ अधिकारी हीरालाल प्रजापति
,हरी लाल, राम राजेश सक्सेना ,नरेंद्र जौहरी विजय कुमार ,नगर पालिका परिषद कर्मचारी अमर सिंह कैलाश चंद ,सुरेश पाल, रघुवीर सिंह ,रिटायर हुए रविंद्र शुक्ला ठेकेदार मोहम्मद अफजल मोहम्मद आरिफ सलीम, हैदर वकील खान और शिव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें से कई आरोपी अभी भी नवाबगंज पालिका परिषद मेंतैनात हैं।
उक्त सोलह आरोपियों से आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने बयान भी दर्ज कराए थे ।करोड़ों के गबन के इस मामले का प्रवर्तन निदेशालय ने संज्ञान लेते हुए पूरी डिटेल को जुटाया,
इस मामले में परिवर्तन निदेशालय सबसे पहले पूर्व अध्यक्ष से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों की माने तो जल्द ही पूर्व अध्यक्ष और तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी है।।