दिवाली सेलिब्रेशन सीजन 3 में निशु खान और विधि सिंह चुने गए मिस्टर बदायूं एवं मिस बदायूं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दिवाली सेलिब्रेशन सीजन 3 में निशु खान और विधि सिंह चुने गए मिस्टर बदायूं एवं मिस बदायूं

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T13:17:11Z
    Share
दिवाली सेलिब्रेशन सीजन 3 में निशु खान और विधि सिंह चुने गए मिस्टर बदायूं एवं मिस बदायूं 2024
*बदायूं:-* युवा संस्था द्वारा आयोजित दीवाली सेलिब्रेशन सीजन 3 के अंतिम दिन मिस्टर यूपी 2024 'स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
फारूक बने मि यूपी एव प्रवीन कुमार मसल्स मेन ऑफ यूपी
इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन रजि.

के बैनर तले विगत 26 अक्टूबर 2024 को प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन गांधी ग्राउंड बदायूं में किया गया जिसमे फारूक मि यूपी एव प्रवीन कुमार मसल्स मेन ऑफ यूपी से नवाजा गया आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया

 कि यूपी स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे यूपी से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजक ऋतुराज खुसरिया एवं विक्की जिम के देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई.

निर्णायक आईबीएफए के राष्टीय अध्यक्ष श्री विष्णु चौहान,नदीम खान,सुदेश कुमार,शिवम वर्षण्य, सोनू बघेल,आलम सिद्दीकी,मो कमर,नीरज चौधरी,सैफ खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो में मिस्टर रोहिलखंड अभिषेक वर्मा मिस रोहिलखंड शिप्रा जोहरी, मिस्टर बदायूं निशु खान एवं मिस बदायूं विधि सिंह मिसेज बदायूं अलका सागर एवं मिसेज रोहिलखंड दीपमाला मौर्य को चुना गया बेस्ट मॉडल ऑफ़ द ईयर विजय एवं प्राची को चुना गया.

किड्स फैशन शो की विजेता नित्या तोमर रही. 
इंस्टाग्राम रिल क्रिएशन अवार्ड में बेस्ट रील के अवार्ड राशि को दिया गया.
सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी में बेस्ट डेंटिस्ट का अवार्ड डॉक्टर चित्रांश सक्सेना को दिया गया मिस्टर परफेक्ट अभय एवं बेस्ट एक्टर अभिनव पाठक को चुना गया


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विपिन अग्रवाल जी एवं रोटरी के जिला अध्यक्ष दीपक सक्सेना जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में स्थानीय एवं दिल्ली से मॉडल ने ए दिल है मुश्किल वन लव,एनिमल मॉड एक्ट को प्रस्तुत किया


प्ले स्कूल के बच्चों ने किड्स फैशन शो में अपनी प्रस्तुति दी
कार्यक्रम का आयोजन ऋतुराज खुसरिया के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम का संचालन आफान खान राजपूत एवं दीपक कुमार के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close