बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Tuesday, October 22, 2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-22T11:07:28Z
    Share
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ को महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलवाई और उनको संबोधित करते हुए

कहा कि वर्तमान समय में महिला सुरक्षा बहुत ही संवेदनशील विषय हैं | इसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने मिशन शक्ति जैसी योजनाओं को शुरू किया ताकि महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दिलाई जा सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
 मिशनशक्ति योजना की संयोजिका और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए | उन्हें बराबर के हक दिए जाएं ताकि वह पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सके। इसके साथ ही मिशन शक्ति योजना की उपसंयोजिका गीता रानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक पुरुष समाज संवेदनशील नहीं होगा तब तक महिलाएँ प्रताड़ित होंगी |
अत: हमें बालक-बालिका में भेदभाव खत्म कर, उन्हें मानसिक रूप से बराबर करना होगा | तभी असल मायनों में महिला सुरक्षा व सम्मान होगा । कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय,

दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, श्रीनिवास सिंह यादव, सलोनी रस्तोगी, डॉ. गीता, डॉ. बलवीर, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close