ककोड़ा मेला की तैयारियां जोर सोरों पर
ककोड़ा। बदायूं। रोहिलखंड का ककोडा मेला मिनी कुंभ मेला के नाम से जाना जाता है। यह मेला बरेली मंडल के बदायूं जिले में लगता है ।
कुछ समय के बाद ककोडा मेला लगने वाला है जिसको लेकर शासन प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। वही ककोडा मेला लगने वाले स्थल तक जाने वाले रास्तों पर जोरो से काम चल रहा है
मेला जाने वाले रास्तों पर जेसीबी द्वारा सफाई कराई जा रही है ।कादरचौक होकर मेले तक जाने वाली पुलिया पर भी काम चल रहा है ।
ककोडा मेला में टेंट सर्कस दुकान आदि का सामान भी पहुंच गया है मेला में तैयारी जोरों पर चल रही हैं और मेला को जाने वाले रास्ते भी ठीक हो रहे हैं।