प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना ला रहा था, एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना ला रहा था, एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T08:56:08Z
    Share
प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना ला रहा था, एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया
जयपुर /राजस्थान
26/10/2024
जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अबू धाबी से आए एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था. कस्टम अधिकारियों को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी. जब यह व्यक्ति एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया. एक्स-रे स्कैन के बाद यह पुष्टि हुई कि उसके शरीर के अंदर सोने के कैप्सूल छिपे हुए हैं. के अनुसार, राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव का रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी से जयपुर की एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों को सूचना मिल चुकी थी कि महेंद्र खान प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा हैएयरपोर्ट पर एक्स-रे स्कैन किया तो उसके शरीर के भीतर कुछ कैप्सूल जैसे आकार दिखाई दिए. इसके बाद अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद कस्टम अधिकारी महेंद्र को लेकर जयपुर एयरपोर्ट के पास स्थित जयपुरिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर रेक्टम के रास्ते से सोने के तीन टुकड़े निकाले.
पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया?
कस्टम अधिकारियों ने जब महेंद्र खान से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने एक स्थानीय पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था. महेंद्र के रेक्टम से बरामद किए गए सोने का वजन एक किलो से अधिक था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करी के इस मामले में महेंद्र ने अपने शरीर में सोने के कैप्सूल डालवाए थे, ताकि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वह बच निकले
इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम विभाग की मुस्तैदी और सुरक्षा उपायों के कारण इस तरह के मामले पकड़े जा रहे हैं. महेंद्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि सोने की तस्करी के इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है जल्द ही जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसको सजा दी जाएगी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close