दिवाली की तैयारी शुरू बाजार हुआ, जगमग : खरीदारों की उमड़ी भीड़

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दिवाली की तैयारी शुरू बाजार हुआ, जगमग : खरीदारों की उमड़ी भीड़

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T10:11:04Z
    Share
दिवाली की तैयारी शुरू बाजार हुआ, जगमग : खरीदारों की उमड़ी भीड़
बगरैन।बदायूं। दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है। बाजार लाइटों से जगमग होने लगा है। दुकानों के बाहर लगा सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। ग्राहक भी दीपावली की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

रंग -बिरंगी झालर, कंडील, एलईडी बल्व सहित तरह-तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान दीपावली पर बिकने के लिए बाजार में आ चुका है। छोटे दुकानदार भी थोक में इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जा रहे हैं।

 इसके अलावा सजावटी सामान की भी जमकर बिक्री हो रही है। शनिवार को मैन चौराहा व बाजार में भीड़ रही। दिवाली पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके चलते जाम के भी हालात बने रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close