बरेली में रवि का कत्ल: मुंह दिखाकर चली गई थी पुलिस... और हो गई हत्या बचाई जा सकती थी बड़ी वारदात

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरेली में रवि का कत्ल: मुंह दिखाकर चली गई थी पुलिस... और हो गई हत्या बचाई जा सकती थी बड़ी वारदात

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T10:19:06Z
    Share

बरेली में रवि का कत्ल: मुंह दिखाकर चली गई थी पुलिस... और हो गई हत्या बचाई जा सकती थी बड़ी वारदात

बरेली में कलाकारों से अभद्रता का विरोध पर रामलीला के मंच पर युवक की हत्या हो गई। छह-सात युवक कपड़े बदलने के लिए बने कमरे के पास बैठकर टिप्पणी कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने साथियों संग आकर हमला किया।


बरेली के शाही थाना क्षेत्र के जुन्हाई गांव में रामलीला के मंच पर शुक्रवार रात को हुई रवि सिंह की हत्या में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल, वारदात के करीब तीन घंटे पहले कलाकारों से अभद्रता के विरोध में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। 

पुलिस ने दी दबिश, आरोपी फरार
वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर एसपी देहात उत्तरी मुकेश मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान पहुंचे व आरोपियों के यहां दबिश दी। अधिकांश आरोपी फरार हो गए। 

नामजदों में से केवल एक नितिन को पकड़ा जा सका। रवि तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां हैं। पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव का देर शाम पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मेला व्यवस्थापक
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close