युवती को ले गया धार्मिक संगठन के पदाधिकारी का चालक, इलाके में तनाव; तलाश में जुटी पुलिस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

युवती को ले गया धार्मिक संगठन के पदाधिकारी का चालक, इलाके में तनाव; तलाश में जुटी पुलिस

Thursday, October 17, 2024 | October 17, 2024 Last Updated 2024-10-17T08:59:56Z
    Share
संवाददाता सुमित कुमार 

युवती को ले गया धार्मिक संगठन के पदाधिकारी का चालक, इलाके में तनाव; तलाश में जुटी पुलिस


बरेली के किला थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई। उसके परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

 बरेली में एक धार्मिक संगठन के पदाधिकारी का चालक दूसरे समुदाय की लड़की को फुसलाकर ले गया है। घटनाक्रम को लेकर किला थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। किला पुलिस लड़की की तलाश कर रही है।

लड़की के पिता ने किला थाने में चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार को अपनी चाची के घर जाने की बात कहकर निकली थी। रास्ते में मिला दूसरे समुदाय का युवक उनकी बेटी को फुसलाकर अपने साथ ले गया।

 आरोपी एक धार्मिक संगठन के बड़े पदाधिकारी का चालक है। वह कार से ही उनकी बेटी को अगवा करके ले गया है। घटना की वजह से एक समुदाय के लोगों में खासी नाराजगी है। बुधवार को सीओ टू ने पदाधिकारी व चालक के घर जाकर भी उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। 27 नवंबर को लड़की की बरात आनी थी। इससे पहले उसके जाने से परिवार हताश है।


मां-बहन भी लापता
पुलिस की जांच में पता लगा कि मूल रूप से सोनभद्र का निवासी युवक छह साल से बरेली के सौदागरान मोहल्ले में किराये पर रहता है और पदाधिकारी की कार चलाता है। उसकी मां और बहन उसके साथ रहती हैं, जो अब लापता हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी समय से लड़की के पीछे पड़ा था। लड़की बीए कर चुकी है और कोई कोर्स कर रही है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि किला थाना क्षेत्र से युवती जाने के मामले में पुलिस टीम लगाई गई है। सीओ नेतृत्व कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उसे तलाश लिया जाएगा। 
बिथरी और फतेहगंज पश्चिमी में भी लापता लड़कियों को तलाश रही पुलिस


बिथरी चैनपुर और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में भी एक समुदाय की युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ जाने से कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है। फतेहगंज में तो मंगलवार को धान की फसल काटने आईं युवक के परिवार की महिलाओं को घेरकर मारपीट की गई थी। गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बिथरी के मामले में भी टीम कई जगह दबिश दे रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close