दीपावली के पावन पर्व पर शान्ति देवी जूनियर हाई स्कूल करखेड़ी में आज अध्यापकों को मिष्ठान तथा भोजन थाल देकर सम्मानित किया
बदायूं बिसौली : करखेड़ी शांति देवी पब्लिक स्कूल में अध्यापक व अध्यापिकाओ उपहार स्वरूप मिष्ठान देकर किया सम्मानित,
को पूनम गोस्वामी ने बच्चों को दीपावली के उत्सव के विषय में बताया प्रबंधक दिनेश पुरी ने बच्चों को उपहार स्वरुप मिष्ठान सामिग्री बितरित की इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थिति रहे