नामी ब्रांड की नकली जैकेट तैयार करने का भंडाफोड़
नौगांवा सादात (अमरोहा)। एक नामी ब्रांड की नकली जैकेट तैयार करने का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में छापा मारकर 280 जैकेट बरामद की हैं।
जिन पर कंपनी का लोगो लगा था। पुलिस ने फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम एक नामी ब्रांड से जुड़े दिल्ली के राजपुरी निवासी कृष्ण पाल सिंह, मुरादाबाद के आजाद नगर टीचर कॉलोनी निवासी शाहबाज आलम और जमनतीपुर रोड करोला निवासी फैजान नौगांवा सादात थाने पहुंचे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में एक नामी ब्रांड की नकली जैकेट बनाई जा रही है। पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुस्कान हैंडलूम ग्रीन मुस्कान गारमेंट्स के कारखाने पर छापा मारा। जहां पर नामी ब्रांड की नकली जैकेट तैयार की जा रही थीं।
मौके से 280 जैकेट बरामद हुईं। नकली जैकेट तैयार करने के आरोप में फैक्टरी के मालिक मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ ने बताया कि मामले में कृष्णपाल सिंह की तहरीर पर मोहसिन के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत कॉपी किया गया है। मोहसिन को कोर्ट में पेश किया गया है।