तीन किलोमीटर मीटर दौड़ में अर्जुन आए प्रथम
बदायूं। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर बालक वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ में मदन लाल इंटर कॉलेज के अर्जुन मौर्या प्रथम,
इसी कॉलेज के गोपाल कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान पर मुन्नालाल इंटर कॉलेज के अभिषेक रहे।जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग की डिस्कस थ्रो में नगर पालिका इंटर कॉलेज की महक प्रथम,
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज की राधिका द्वितीय, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिवानी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में मदन लाल इंटर कॉलेज में तरवंशु चौधरी प्रथम, नेहरू इंटर कॉलेज के अतुल द्वितीय,
एसके इंटर कॉलेज के निशांत शर्मा तृतीय रहे।सीनियर बालक वर्ग की ऊंचीकूद में एसके इंटर कॉलेज के राघवेंद्र कुमार ने बाजी मारी। इसी कॉलेज के कुलदीप यादव द्वितीय व संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज के हिमांशु तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में राजाराम महिला इंटर कॉलेज की मुस्कान प्रथम, नेहरू इंटर कॉलेज की अनुष्का चौधरी द्वितीय, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की बेबी तृतीय स्थान पर रहीं।
सीनियर बालक वर्ग की जैवलिन थ्रो कुंवर रूकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला के सूर्य प्रताप प्रथम, राधेलाल इंटर कॉलेज के रोहित द्वितीय, नेहरू इंटर कॉलेज के अतुल तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में नगर पालिका इंटर कॉलेज की महक प्रथम,
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज की राधिका द्वितीय, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। इससे पहले दातागंज विधायक राजीव कुमार ने बुधवार को प्रतियोगिताओं में शुभारंभ किया।
डीआईओएस डाॅ. प्रवेश कुमार ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, सीपी सिंह, मनोज गुप्ता, भूमि राज सिंह शाक्य, मधुलिका मिश्रा आदि �