कलियर के राजा, उन्नाव के पागल बाबा ने जीती कुश्ती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कलियर के राजा, उन्नाव के पागल बाबा ने जीती कुश्ती

Friday, October 11, 2024 | October 11, 2024 Last Updated 2024-10-11T07:32:04Z
    Share
कलियर के राजा, उन्नाव के पागल बाबा ने जीती कुश्ती
उझानी। रामलीला महोत्सव में रूपराम पहलवान की स्मृति में आयोजित दंगल (कुश्ती) का चार दिवसीय महामुकाबले का पहला दिन कलियर के राजा पहलवान के नाम रहा।

राजा ने हरियाणा के मनीष पहलवान को रोमांचक मुकाबले में पटकनी दे डाली। दंगल का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया।महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान पर कुश्ती का महामुकाबला बृहस्पतिवार

अपराह्न करीब दो बजे शुरू हुआ। पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा। 5100 रुपये की इनामी कुश्ती में कलियर के राजा पहलवान ने अपने से अधिक वजन के हरियाणा के मनीष पहलवान को हराया।

इनामी कुश्ती के तहत उन्नाव के पागल बाबा पहलवान ने हरियाणा के सूरज को हराया।दिल्ली के विमल और हरियाणा के टाइगर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों के दांव-पेच भी दर्शकों को पसंद आए।

 पूर्व राज्यमंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल ने भी पहलवानों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर आयोजक मंडल में शामिल पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरवंश पहलवान,

राजन मेंदीरत्ता, अरुण अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, योगेश प्रताप सिंह रानी सिंह पुंडीर, संजीव गुप्ता, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद थे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close