आत्मविश्वास से भरपूर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का जोश हर त्यौहार पर नजर आता!
कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिये कर रहें सीताराम शर्मा प्रेरित
गाजियाबाद।स्वंम में हो यकीन तो कुछ भी किया जा सकता हैं चाहे जेल छोटी हो या बड़ी यह माईने नही रखता हैं यह तो आत्मविश्वास और इसी आत्मविश्वास से भरपूर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का जोश हर जेल में नजर आता हैं चाहे वह छोटा त्यौहार हो या बड़ा।
आज भी गाजियाबाद जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के निर्देशन में जिला कारागार गाजियाबाद में इण्डिया विजन फाउंडेशन की टीम के द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर पुरुष व महिला बंदियों हेतु कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज आयोजित की गयी,जिसमें कारागार मे निरूद्ध बंदियों द्वारा अतिथि कुमार मिताक्षर,
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, "सुपर पॉजिटीविटी फांउडेशन" के संस्थापक श्री विक्रांत महाजन, जो कि एक विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर व कोच हैं, एवं उनके साथ पी० के० गुप्ता व वीना गुप्ता के समक्ष भजन-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर इण्डिया विजन फाउंडेशन की टीम की ओर से उक्त सम्मानित अतिथिगण एवं अधीक्षक द्वारा कारागार में निरूद्ध 48 बंदियों को प्रशिक्षण सर्टीफिकेट एवं 60 बंदियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।इसके पश्चात् इण्डिया विजन फाउंडेशन के अनुरोध पर "
सुपर पॉजिटीविटी फांउडेशन" के साथ मोटीवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें "सुपर पॉजिटीविटी फांउडेशन" के संस्थापक श्री विक्रांत महाजन द्वारा कारागार के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा कारागार में निरूद्ध बंदियों को "स्वयं को और सकारात्मक कैसे बनायें"
विषय पर विस्तारपूर्वक समझाते एवं उपाय बताते हुये सकारात्मक सोंच से मानव जीवन में अच्छे परिणाम के बारे में एक सेशन किया गया। इसके साथ ही विक्रांत महाजन द्वारा जिला कारागार में स्थापित रेडियो परवाज के माध्यम से भी
कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिये प्रेरित किया गया।इस अवसर पर कारापाल आलोक शुक्ला, उपकारापाल श्री निखिल श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारीगण तथा इण्डिया विजन फाउंडेशन के प्रितेश, सागर व श्रीमती प्रियंका उपस्थित रहे।