बहजोई महाविद्यालय बहजोई में दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बहजोई महाविद्यालय बहजोई में दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार ‘आयरन’, उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार ‘रोरा’ और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव अजय कुमार आयरन ने समस्त स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने भी महाविद्यालय की प्रबंध समिति के साथ समस्त स्टाफ को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही महाविद्यालय की तरफ से समस्त स्टाफ को दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाइयां बांटी गई। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 3 की छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ग्रुप 5 की छात्राएं रहीं और तृतीय स्थान पर ग्रुप 6 की छात्राएं रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, श्रीनिवास सिंह यादव, सलोनी रस्तोगी, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ,
भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमारक, हीरालाल, शिवानी चौहान, ब्रजेश, तेजपाल, देव आदि मौजूद रहे |