अपना दल एस पार्टी के जनपद अमरोहा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन
गलैक्सी गार्डन अतरासी रोड पर हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में
पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं माननीय विधायक शफीक अहमद अंसारी जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव पंडित विजय शर्मा जी,राष्ट्रीय सचिव संजीव यादव जी,नेम सिह वहेलिया जी, जिला अध्यक्ष रामपुर चौधरी घनवीर सिह संधू जी सम्मेलन में शामिल हुए।
सम्मेलन में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं माननीय विधायक शफीक अहमद अंसारी जी ने कहां कि अपना दल एस पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर वडी संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड रहे हैं और लगातार पार्टी का जनाधार वड रहा है
और पार्टी की मंशा पश्चिम उत्तर प्रदेश में वूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने व पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव को लेकर एक मजवूत संगठन खडा करने की है और पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर जनपद में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सत्यवीर सिंह चौहान जी ने
उपस्थित हजारों लोगों से आवाहन किया कि गांव गांव जाकर अपना दल एस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाजी मुजफ्फर हुसैन अंसारी जी ने उपस्थित सभी लोगों का भारी संख्या में कार्यक्रम में
आने और कार्यक्रम को सफल बनाने को को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन का संचालन प्रदेश महासचिव जकीउल नासिर जी व प्रदेश सचिव मुनशाद अली जी ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष रामपुर चौधरी घनवीर में सिह संधू जी,
जिला अध्यक्ष मुरादाबाद कलीम अख्तर अंसारी, जिला अध्यक्ष विजनौर शैलेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव हरपाल प्रजापति,कुलदीप चौधरी,समी अहमद मंसूरी जी , जिला संगठन अमरोहा से पार्टी पदाधिकारी हरवीर सैनी, इकरार विटटन,नूर मोहम्मद, महिला मंच से गीता सैनी आदि पार्टी पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।