ई-रिक्शा और बाइक की भिडंत में दो लोगों की हुई मौके पर मौत
रामपुर। आज बुधवार को दीपावली की खुशियां दो परिवारों में दो लोगों की मौत होने के बाद मातम में बदल गई।
आपको बता दें जनपद के थाना शाहजदनगर क्षेत्र के बृजपुर की पुलिया के पास ई रिक्शा व बाइक सवार की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार और रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मिलक थाना क्षेत्र के ज्योहरा गांव निवासी अशोक सिंह(55) पुत्र धर्मवीर पेशे से एक रिक्शा चालक है जो कि आज शाम करीब 7:15 बजे शहजाद नगर थाना क्षेत्र के बृजपुर गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक से ई रिक्शा टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार पटवाई थाना क्षेत्र के मढैया कली निवासी भानु (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद एकत्रित भीड़ के द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां ई रिक्शा चालक अशोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई
उधर भानू ने अस्पताल में जाते-जाते दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने के बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शबों को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया जिसमें दिवाली की खुशियां दोनों परिवारों में मातम ने बदल गई।