तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बालक को टक्कर मारी मौत
मिलक थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी भागीरथ गांव निवासी याकूब अली का बेटा रहमान गांव से ही दूध लेकर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान रामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बालक उछलकर सड़क पार जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर किशोर को टक्कर मारने के बाद कार पास में खड़ी एक अन्य कार से टकराकर पलट गई। फिर घिसटते हुए डिवाइडर में जा घुसी। कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे रामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया। किशोर को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां देखते हुए डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रहमान गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था।
मृतक के पिता याकूब पंक्चर की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। रहमान दो भाइयों में बड़ा था। मिलक कोतवाली प्रभारी धनंजेय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।