एसडीएम को अंबियापुर संविलियन स्कूल में मिली गंदगी, रिपोर्ट भेजी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एसडीएम को अंबियापुर संविलियन स्कूल में मिली गंदगी, रिपोर्ट भेजी

Thursday, October 3, 2024 | October 03, 2024 Last Updated 2024-10-03T11:31:01Z
    Share
एसडीएम को अंबियापुर संविलियन स्कूल में मिली गंदगी, रिपोर्ट भेजी

बदायूं बिल्सी सोमवार को तहसील क्षेत्र के गांव अंबियापुर स्थित संविलियन स्कूल का एसडीएम रिपुदमन सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान स्कूल में कई खामियां मिली। जिसकी आख्या डीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी है। निरीक्षण के दौरान स्कूल में पाया गया कि स्कूल जगह-जगह गंदगी के देर लगे हुए है।


सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप मिली। कमरों में भी सफाई देखने को नहीं मिली। जिससे एसडीएम ने मौजूद मिला स्टाफ पर कड़ी नाराजगी जा्हिर की। साथ ही स्कूल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान को कहा।

एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण मिली कमियों की रिपोर्ट तैयार कर डीएम एवं विभागीय अधिकारियों को भेजी जा रही है। ताकि भविष्य में यहां सुधार हो सके।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close