रामपुर में केस दर्ज: शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींच...वीडियो भी बनाई
रामपुर में मेडिकल छात्रा ने मुरादाबाद के युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए। पुलिस आरोपी को पता लगा रही है।
रामपुर के एक गांव निवासी मेडिकल छात्रा ने मुरादाबाद जिले के एक गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
कहा, वह उत्तराखंड के एक मेडिकल काॅलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही थी। 2020 में उसके साथ ही पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र के कमालपुर फतेहाबाद निवासी छात्र मोहम्मद इकराम ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया।उसकी अश्लील फोटो खींच लिए
और वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी ने कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। ब्लैकमेल कर उसके घर से साढे़ पांच लाख रुपये भी मंगा लिए।
2023 में कोर्स पूरा होने के बाद भी आरोपी युवती को शादी का झांसा देता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बुलाता रहा। दो जून को भी आरोपी ने युवती को रामपुर स्थित एक होटल में बुलाया व दुष्कर्म किया।
इसी दौरान युवती को जानकारी मिली कि आरोपी के परिजन उसकी कहीं और शादी कर रहे है। वहीं, जानकारी होने पर युवती युवक के घर पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की।
महिला से अभद्रता कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया