डीसीएम की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीसीएम की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौत

Thursday, October 10, 2024 | October 10, 2024 Last Updated 2024-10-10T17:20:55Z
    Share
डीसीएम की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौत
धमोरा (रामपुर) शहजादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित शंकरपुर गांव में डीसीएम की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि महिला का पति और दो बच्चे घायल हो गए।


हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा गांव निवासी मुलायम सिंह टेंपो चलाकर परिवार को पालन-पोषण करते हैं।

वह मंगलवार देर रात बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी प्रवेश और दो बेटों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दीनपुर गांव जा रहे थे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित शंकरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सभी बाइक से सड़क पर गिर गए।

हादसे में प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुलायम, शिवम और टिल्लू घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया,

 परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close