अपना दल एस पार्टी के कैम्प कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित, महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अपना दल एस पार्टी के कैम्प कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित, महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए।

Thursday, October 17, 2024 | October 17, 2024 Last Updated 2024-10-17T14:33:46Z
    Share
आज जनपद रामपुर के नगर पालिका स्वार में अपना दल एस पार्टी के कैम्प कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित
अपना दल एस पार्टी के संस्थापक यशाकाई डाक्टर सोनेलाल पटेल जी के पंद्रहवें परिनिर्माण दिवस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय मंत्री आशीष पटेल जी कार्यक्रम में शामिल हुए और सर्व प्रथम यशकाई डाक्टर सोने लाल पटेल जी व सभी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए।

 सम्मेलन में उपस्थित अपना दल एस पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री आशीष पटेल जी ने कहां कि यशकाई डाक्टर सोने पटेल जी ने अपने पूरे जीवन दलित, पिछले, अल्पसंख्यक व शोषित वंचित समाज के लोगों के उत्थान के लिए

 उनकी लडाई लडने का काम किया और शोषित वंचित समाज के लोगों के हितों की रक्षा के लिए 1995 में अपना दल पार्टी का गणन किया और अपना दल पार्टी से पहली वार जनपद प्रतापगढ़ से अल्पसंख्यक समाज के हाजी मुन्ना सहाव को विधायक वनाने का काम किया और हम सव आज डाक्टर

 सहायता को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वार विधानसभा में डाक्टर सहाव को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए है और वो दिन दूर नहीं कि अपना दल एस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में मजवूती के साथ खडी

 होकर वडी पार्टी वनना ही डाक्टर सहाव के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माननीय विधायक शफीक अहमद अंसारी जी ने कहा कि डाक्टर साहब ने वावा सहाव भीमराव अम्बेडकर जी व सरदार पटेल जी की विचारधारा पर चलते हुए

अपने पूरे जीवन व्यवस्था परिवर्तन की लडाई लडकर गरीबों को उनका हक दिलाने का कार्य किया। अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष वहन अनुप्रिया पटेल जी भी संसद और सड़क दोनों जगह गरीव शोषित वंचित वर्ग को उनका हक दिलाने का काम कर रही है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू जी ने की और संचालन जिला महासचिव याकूब अली एडवोकेट ने किया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट,समी मंसूरी, युवा मंच कुलदीप चौधरी, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच सजीव यादव, जिला उपाध्यक्ष रामपाल गंगवार, दुर्गा प्रसाद गंगवार, चौधरी महेंद्र सिंह,जिला महासचिव अमित्रजीत संधू,इकराम अंसारी, महिला मंच की जिला अध्यक्ष पिंकी गौतम,

जिला अध्यक्ष किसान मंच राजकुमार गंगवार,जिला अध्यक्ष व्यापार मंच हाजी पुत्तन, विधानसभा अध्यक्ष स्वार शरीफ जमील , विधायक प्रतिनिधि दीप गोयल,पंकज सैनी सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला संगठन के सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में अपना दल एस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close