टूरिस्ट परमिट पर डग्गामारी कर रहीं स्लीपर बसें
*नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं*। स्लीपर बस मालिक बेखौफ सवारियां ढो रहे हैं, इससे हर माह सरकार को लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है। बावजूद इसके परिवहन निगम के अधिकारियों की जांच स्कूली बसों और मैजिकों के अलावा ऑटो तक ही सीमित है।
हाल यह है कि रात में आठ बजे के बाद ये स्लीपर बसें धड़ल्ले से थानों व चौकियों के सामने से गुजरती हैं। एआरटीओ और यातायात पुलिस, सबको यह बात पता है, लेकिन इन्हें पकड़ता कोई नहीं।शाम होते ही शहर के नवादा,
लालपुल, दातागंज तिराहे से आगरा, जयपुर व राजस्थान के कई जिलों के लिए स्लीपर बसें सवारियां भरकर जाती हैं। अधिकांश बसों के पास तो परमिट भी नहीं है। नवादा और मंडी पुलिस चौकी के पास से कई बसें रात में सवारियां भरती हैं।
इन बसों के संचालक टूरिस्ट का परमिट लेकर डग्गामारी कर रहे हैं। चोरी छिपे रात में इन बसों का संचालन किया जा रहा है। इन संचालकों का नेटवर्क कई प्रदेशों तक फैला हुआ है।
इन बसों से सवारियां तो ढोई ही जाती हैं, साथ ही अवैध धंधे भी हो रहे हैं।
बावजूद इसके बसों का संचालन बेरोक टोक जारी है।अधिकांश स्लीपर बसों का टूरिस्ट का परमिट है। सितंबर में 14 बसों का चालान किया गया। करीब 1.50 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
समय-समय पर इन बस संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहता है। अगर कोई अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। - अमरीश कुमार, एआरटीओ, बदायूं।