परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगा खाने को लड्डू और गजक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगा खाने को लड्डू और गजक

Thursday, October 17, 2024 | October 17, 2024 Last Updated 2024-10-17T08:52:46Z
    Share
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगा खाने को लड्डू और गजक
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अब छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त पोषण तत्व भी दिए जाएंगे। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई। ऐसे में नवंबर से एमडीएम में बृहस्पतिवार को रामदाना लड्डू, गजक मिलेगी।जिला में 2155 परिषदीय विद्यालय है।

 इन विद्यालयों में करीब सवा तीन लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। शासन की ओर इन सभी को एमडीएम दिया जा रहा है। इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है।

जिसमें यह तय किया गया है कि किस दिन छात्र-छात्राओं को क्या खाने में दिया जाएगा। वहीं अब शासन ने एमडीएम में अतिरिक्त पोषण तत्वों की बढ़ोतरी करने का प्लान तैयार किया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया

कि लखनऊ में सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि नवंबर से मार्च तक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक बृहस्पतिवार को रामदाना लड्डू,

गजक दी जाएगी। इसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा पर उस दिन पांच रुपये अतिरिक्ति खर्च किए जाएंगे। साथ ही यह भी निर्देश है कि बृहस्पतिवार को अगर अवकाश है, तो उसकी जगह पर कार्यदिवस के दिन में रामदाना लड्डू व गजक का वितरण किया जाना होगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close