संदिग्ध परिस्थितियों में कैंटर चालक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संदिग्ध परिस्थितियों में कैंटर चालक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Monday, October 14, 2024 | October 14, 2024 Last Updated 2024-10-14T15:03:20Z
    Share
संदिग्ध परिस्थितियों में कैंटर चालक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रामपुर। जनपद के भोट थाना क्षेत्र के गांव कोयली निवासी शंकरलाल का बेटा सुमित यादव (25) कैंटर चालक था। वह दिल्ली से कैंटर में माल लेकर शाहजहांपुर के लिए गया था। कैंटर को वह शाहजहांपुर छोड़ने के बाद रोडवेज बस से घर के लिए रवाना हो गया था। उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा,


तब सुमित के पिता ने सोमवार को सुबह करीब सात बजे उसके नंबर पर फोन किया। लेकिन गंज पुलिस ने उनका फोन रिसीव किया और बताया कि उनका बेटा जिला अस्पताल में है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।

उसके बाद सभी लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुमित के शव को देखकर परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

मृतक को सोमवार को किसी मुकदमें में कोर्ट में पेश होना था। प्रभारी निरीक्षक थाना गंज विजयपाल ने बताया कि भोट के रहने वाले युवक की मौत हो गई। बीट सिपाही ने बताया कि

 हादसे में मौत हो गई है। अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close