हरियाणा मे भाजपा की तीसरी वार सरकार बनने पर बगरैन मे वाटी मिठाई
बगरैन -हरियाणा में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर वगरैन भाजपा मण्डल मे कस्वा बगरैन मे महेश गुप्ता के आवास पर मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई
खिलाकर जीत का जश्न मनाया । इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष रितेश चौहान , महेश गुप्ता , कल्लू प्रधान , सुदेश भदौरिया, दीन दयाल माहेशरी, दीपक चौहान, राजेश शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता विपिन गुप्ता सरवन शर्मा मैजूद रहे ।