खैरी रोड पर बनेगा बस स्टैंड, धनराशि स्वीकृत
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं।बिल्सी। नगर में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य खैरी रोड पर जल्द शुरू होने जा रहा है। शनिवार को बदायूं डिपो के एआरएम अजय कुमार और एसडीएम रिपुदमन सिंह ने टीम के साथ बस स्टैंड के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कहा कि बस स्टैंड के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है, जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।बिल्सी से निकलने वाले बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे संख्या- 51 पर राज्य सड़क परिवहन निगम की कई बसें दिल्ली के लिए संचालित हैं। मगर क्षेत्र की जनता चाहती थी
कि यहां बस अड्डा बने। पिछले दिनों नगर के खैरी रोड पर पालिका की भूमि गाटा संख्या 88 और 173 पर करीब दो हजार वर्गमीटर जगह चिह्नित करने के साथ रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। आज शासन स्तर से इसके निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है ।
एआरएम अजय कुमार ने एसडीएम से उक्त भूमि पर बने निर्माण को ध्वस्त कराकर भूमि को साफ कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की ओर से बस स्टैंड के निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं।
जल्द यहां इसका निर्माण शुरु हो जाएगा। इस मौके पर लेखपाल हरिओम सिंह, मयंक माहेश्वरी और हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।