एक दिया राम एक दिया दीपावली के एहतेराम के लिए फरहत अली खान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एक दिया राम एक दिया दीपावली के एहतेराम के लिए फरहत अली खान

Thursday, October 31, 2024 | October 31, 2024 Last Updated 2024-11-01T04:58:22Z
    Share
एक दिया राम एक दिया दीपावली के एहतेराम के लिए फरहत अली खान 
रामपुर। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने अपने निवास पर एक दिया राम के लिए और एक दिया दीपावली के एहतराम के लिए रोशन किया।
उन्होंने कहा कि जब दीपावली जैसे पावन पर्व पर एक दिया रोशन नहीं कर सकते तो हमें भारतीय मुसलमान कहलाने का भी हक नहीं ।

भारतीय मुसलमानो ने रिवायत के हिसाब से सभी भारतीय धर्मो का सम्मान किया है और हर धार्मिक खुशी के अवसर पर एक साथ मिलकर पर्व मनाए है।
हम भी इन परंपराओं का हिस्सा है ।

जब तक जिस्म में जान है तब तक भारतीय पर्वों का एहतराम करते हुए मनाते रहेंगे । 

सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की दिली मुबारकबाद हमारे देश में हमेशा अमन शांति एकता और अखंडता बनी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना और दुआएं ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close