पितृ विसर्जन अमावस्या: जलदान कर विदा किए पितृ
बदायूं।कछला। पितृ विसर्जन अमावस्या पर गंगाघाट आस्था से सराबोर रहा। पितरों की विदाई से पहले उनके अपनों ने आस्था की डुबकी लगाई, फिर जलदान कर उन्हें विदा किया।गंगाघाट पर गंगा स्नान बुधवार तड़के से ही शुरू हो गया।
बदायूं जिले के अलावा आसपास इलाके से घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। जलदान कर पितरों को विदा करते समय श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से धार्मिक विधान के अनुरूप पूजन कराया।
आचार्य प्रवीण शर्मा ने बताया कि अमावस्या पर जलदान के साथ ही पृथ्वीलोक से पितरों की विदाई हो जाती है।
वहीं, गंगा किनारे के चारों घाट पर काफी भीड़भाड़ रही।
अधिकतर श्रद्धालु निजी वाहनों से पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाएं की गईं।