SDM के सामने कैंची से हमले के लिए दौड़ा युवक, टोकने पर बोला कटिंग करने जा रहा था।
संभल। गांव हसनुपर मुंजब्ता में शनिवार की शाम जमीनी विवाद के मामले में जांच को पहुंचीं एसडीएम वंदना मिश्रा के सामने एक पक्ष का युवक दूसरे पक्ष के लोगों पर कैंची लेकर हमले के लिए दाैड़ पड़ा। एसडीएम ने टोका तो युवक ने कहा कि वह तो कटिंग करने जा रहा था।
जिसका वीडियो वायरल हो रहा है,हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर मुंजब्ता में शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के चार लोग चोटिल हुए हैं। दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब एसडीएम जमीनी विवाद की जांच पड़ताल करने के लिए गांव पहुंचीं थीं। एक पक्ष का युवक एसडीएम के सामने दूसरे पक्ष के लोगों पर कैंची लेकर हमलावर हो गया था। जब एसडीएम ने टोका तो युवक ने एसडीएम से कहा कि वह तो कटिंग करने जा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके बाद एसडीएम मौके से लौट गईं। यह दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के फरमान, सलमान, नजर हसन और जमील घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि कैंची
लेकर हमलावर होने का वीडियो वायरल होने की जानकारी है। इसी पक्ष के चार लोगों के खिलाफ चोट लगी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। कैंची लेकर हमलावर होने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।