सूफी महबूब हसन शाह का 16 वां दो रोज़ा उर्से पाक शुरू
मिलक नगर मिलक के अंतर्गत सूफी महवूव हसन शाह का 16 वा उर्स 6 नवंबर से शुरू हुआ उर्स के पहले दिन वाद नमाज़-ए-फ़ज़्र कुरान ख्वानी हुई नगर स्थित दरगाह हजरत नन्हे शाह बाबा के पास
स्थित दरगाह हज़रत सूफी अलहाज महबूब हसन शाह का 16 वा सालाना उर्स आज शुरू हुआ बाद नमाजे असर हल्का-ए-जिक्र का आगाज़ हुआ इसके बाद सरकारी चादर का जुलूस शुरू होकर दरगाह शरीफ पर चादर
पोशी के बाद खत्म हुआ चादर पोशी के बाद दुआ की गई बाद नमाज़-ए-ईशा महफ़िल-ए-मिलाद शरीफ़ हुआ जिसमें बाहर से आए उलेमा इकराम ने नातिया कलाम पेश किया मिलाद शरीफ के बाद शब्बेदारी का
प्रोग्राम हुआ कल 7 नवंबर सुबह 10 बजे कुल शरीफ होगा दरगाह के सज्जादा नशीन सूफ़ी यासीन शाह की सरपरस्ती मे सारे कार्यक्रम हुए इस मौके पर कल्लू भाई, अकबर अली, नन्हे क़ादरी, मुहम्मद मुस्तक़ीम,लाला हनीफ़ कुरैशी,अन्ज़ुम खान आस्वी आदि थे