रोडवेज बस यात्रियों को तोहफा, अब एप के जरिए देख सकेंगे बस की लाइव लोकेशन, 30 नवंबर से होगी शुरुआत
यूपी रोडवेज:-से सफर करने वाले यात्रियों को परिवहन निगम तोहफा देने जा रहा है। अब ट्रेन की तरह बस की भी लाइव लोकेशन देखी जा सकेगी।
रोडवेज बसों में सफर करने वाले पैसेंजरों को लाइव लोकेशन के लिए तैयार किए गए एप की सुविधा तीस नवंबर को दी जाएगी।
इस अवसर पर रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टरों को एक करोड़ रुपये के दुर्घटना बीमा का भी तोहफा दिया जाएगा। इस एप के आने के बाद यात्री ट्रेन की तरह बस की भी लाइव लोकेशन देख सकेंगे।
उo प्रo राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से 30 नंवबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित कर यह सौगातें दी जाएंगी।
दरअसल महाकुंभ मेले के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को नई बसों के साथ यात्रा के संबंध में एप के जरिए।
जानकारी प्रदान की जाएगी। दूसरी ओर ड्राइवर कंडक्टरों की कमी को दूर करने के लिए दुर्घटना बीमा योजना लॉन्च की जाएगी।एक करोड़ रुपये का होगा।
जीरो बैलेंस से खाता खुलवाने वालों को बीमा का लाभ मिलेगा। इस संबंध में परिवहन निगम ने इंडियन बैंक के साथ अनुबंध किया है।
परिवहन निगम के *पीआरओ अजीत सिंह* ने बताया कि 30 नवंबर को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित कर यात्रियों और कर्मियों को सौगातें दी जाएंगी।
एक करोड़ रुपये की बीमा योजना लॉन्च करने के लिए इंडियन बैंक से एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए हैं। 30 बसों को दिखाई जाएगी हरी झंडी।
महाकुंभ में 700 नई बसें संचालित की जाएंगी। इसके मद्देनजर 30 नई बसों को उपरोक्त कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाई जाएगी।
बसों में चस्पा होने वाले महाकुंभ का लोगो भी लॉन्च किया जाएगा। लोगो विशेष रूप से बसों के लिए तैयार किया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री अपनी सहमति दे चुके हैं।