बरात में हर्ष फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज
बदायूं:- तीन दिन पहले बरात में शामिल होने आए पिता-पुत्र ने लाइसेंसी रायफल व रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की थी। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मामले की जांच *चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह* ने की। जांच में दोषी पाए पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।चौकी प्रभारी ने बताया,
कि 27 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो की जांच में पता चला कि चितौरा निवासी विशाल पुत्र बाबू की बरात गांव ग्योतिधर्मपुर निवासी रविन्द्र कुमार के यहां 25 नवंबर को आई थी।
शादी में थाना क्षेत्र के गांव नगरिया हरिदास निवासी अशोक कुमार शर्मा अपने पुत्र निखिल कुमार शर्मा उर्फ सनी के साथ आए थे। अशोक के नाम पर रायफल व रिवाल्वर के लाइसेंस हैं।
अशोक कुमार शर्मा के पुत्र निखिल कुमार शर्मा उर्फ सनी ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर व रायफल से जयमाला के समय रात में हर्ष फायरिंग की।
पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निरस्त हो सकते हैं लाइसेंस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अब लाइसेंस की रिपोर्ट भी प्रशासन को भेजी जाएगी। लाइसेंस निरस्त कराने का काम प्रशासन द्वारा किया जाना है।