दंगा फैलाने वालो से होगी वसूली बिजली बिभाग ने पेश की रिपोर्ट।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दंगा फैलाने वालो से होगी वसूली बिजली बिभाग ने पेश की रिपोर्ट।

Thursday, November 28, 2024 | November 28, 2024 Last Updated 2024-11-29T04:49:33Z
    Share
दंगा फैलाने वालो से होगी वसूली बिजली बिभाग ने पेश की रिपोर्ट।
संभल। नगर में हुए बवाल के दौरान कुछ वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था तो कुछ में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान वाहनों में लगी आग के कारण वहां बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर बिजली विभाग ने बवाल के दौरान हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है, जिसमें 1.39 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है।

जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर रविवार को विवाद हो गया था, जिसमें भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पीछे की ओर वाले रास्ते पर खड़ी दो कार व चार पांच बाइक में आग लगा दी थी। साथ ही वहां पर खड़ी दो कार के शीशे तोड़ने के साथ ही उनको क्षतिग्रस्त कर दिया था।

वहीं बवाल के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए थे और उन्होंने उपद्रवियों की भीड़ से शहर को होने वाले बड़े नुकसान को होने से बचा लिया। अब पुलिस प्रशासन उस दिन बवाल के दौरान हुई क्षति का आकलन करने में काम में जुट गया है, जिससे उसकी वसूली का कार्य उन उपद्रवियों से किया जा सके।

वहीं बावाल के दूसरे दिन ही जिलाधिकारी ने कह दिया था कि बवाल में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से की जाएगी। उसी को लेकर सभी अधिकारी रविवार को बवाल में हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गए और संबंधित अधिकारियों, विभाग व लोगों से नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा था।

ऐसे में बिजली विभाग की ओर से भी जिला प्रशासन को बवाल के दौरान हुए नुकसान की जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया कि जामा मस्जिद के पीछे उपद्रवियों ने कार में आग लगा दी थी, जिसकी वजह से वहां पर उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए बिछाई गई एबीसी केबल के साथ ही दो उपभोक्ताओं के मीटर व उनके तार भी क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिस कारण आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हुआ

और उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर विभाग की ओर से 1.39 लाख रुपये के नुकसान की आकलन रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है।
बिजली विभाग की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पुराने व जर्जर तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आपूर्ति के दौरान किसी प्रकार के व्यवधान का सामना उपभोक्ताओं को न करना पड़े। इसी योजना के तहत जामा मस्जिद के आसपास भी वाले मुहल्लों में भी पुरान व जर्जर तार को बदला गया था,

जो कि रविवार को उपद्रवियों द्वारा कार में लगाई गई आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। इस केबल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आपूर्ति में भी काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ।
जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर प्रकरण को लेकर हुए बवाल के बाद संभल के एसपी ने कहा

कि उपद्रवियों ने सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के साथ ही अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उनसे वसूली की जाएगी। एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने आगजनी कर नुकसान किया है। उसकी भरपाई भी उन्हीं लोगों से की जाएगी, पाई-पाई वसूली जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close