भारतीय किसान संघ की ओर से उप जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार को सौंपा गया तीन सूत्री ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान संघ की ओर से उप जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार को सौंपा गया तीन सूत्री ज्ञापन

Tuesday, November 26, 2024 | November 26, 2024 Last Updated 2024-11-26T13:06:21Z
    Share
रामपुर ।आज भारतीय किसान संघ की जिले की बैठक माधव भवन संघ कार्यालय रामपुर मे हुई l किसानो की समस्याओं का ज्ञापन लेने उपजिलाधिकारी देवेंद्र कुमार माधव भवन पहुँचे तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया l
 प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार जी का मार्गदर्शन सभी किसानो को मिला l उन्होंने कहा यदि किसानो की समस्या अधिकारी ना सुने तो इनके कार्यालय के बाहर बैठ जाओ l जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने बताया भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने जिला

गन्ना अधिकारी को 11 नवंबर को ज्ञापन दिया l और कुछ साक्ष भी दिए गन्ना दूसरे जनपद से विचोलियो द्वारा खरीद कर लाया जा रहा है l जो की राणा सुगर मिल की मिलीभगत से खरीद की जा रही है l लेकिन अधिकारी द्वारा कोई कर्याबाही नही की गई l भारतीय किसान संघ इसकी निंदा करता है l जल्द से जल्द इनके खिलाफ कर्याबाही की जाए l


जनपद मे सरकारी क्रय केंद्र बनाये गए हैं l क्रय केंद्रो पर लगातार धान की फर्जी खरीद की जा रही है l जबकी हकीकत यह है l किसानो के पास धान है l ही नही लेकिन किसानो का नाम बदनाम किया जा रहा है l जो एक्चुअल खरीद है वह की जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ सभी केंद्रो के फर्जी कागज आपके समक्ष रखेगा l 

भारतीय किसान संघ ने श्री मान जी आपको 23 अक्टूबर को आपको एक ज्ञापन दिया l जिसमे हमारी माँग थी पूरे जनपद मे जल जीवन मिशन योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं l पुरी योजना कागजो मे सही चलती दिख रही लेकिन हकीकत यह है l कि मिलक तहसील के कुछ गाँव अभी भी सही पानी को तरस रहे हैं

जल जीवन मिशन योजना के कुछ अधिकारी टालमटोल करने में लगे हुए हैं l सभी किसान बैठक मे रहे l विभाग संगठन मंत्री रमेश जी, जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, अरविंद कुमार, सिमर जीत सिंह, सोनू रंधावा, विशाल दुबे, राजेश लोधी, पवन शर्मा, अरविंद गगवार नरेंद्र बाबू आदि किसान मौजूद रहे l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close