बहजोई महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल-कूद समारोह के दूसरे दिवस का शुभारंभ।
बहजोई महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल-कूद समारोह के दूसरे दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय समिति के सचिव अजय कुमार आयरन, प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता द्वारा किया गया। खेलों का आयोजन अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य मनोज कुमार यादव के निर्देशन में किया किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैडमिंटन (बालक वर्ग) में तुषार भारद्वाज (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान जीशान (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने हासिल किया। बैडमिंटन (बालिका वर्ग) में कशिश (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान और मानसी (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो प्रतियोगिता में टीम ए और टीम बी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें टीम ए विजयी रही। टीम ए में पिंकी, रजनी, अनामिका, अंजलि, अनीता, कामिनी, अर्चना, ममता, वीरवती, वर्षा, रजनी और संगीता जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सचिव अजय कुमार आयरन ने कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन खेल-कूद एवं शारीरिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति का धन्यवाद व्यक्त करते हुए छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संजय कुमार, डॉ. गीता, गौरव वार्ष्णेय,
दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, श्रीनिवास सिंह यादव, सलोनी रस्तोगी, मनोज कुमार यादव, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार और राजीव कुमार शामिल थे |