गन्ना माफिया के खिलाफ हो कानूनी कार्यवाही: वीरेश शर्मा जिला अध्यक्ष भाकिसं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गन्ना माफिया के खिलाफ हो कानूनी कार्यवाही: वीरेश शर्मा जिला अध्यक्ष भाकिसं

Monday, November 11, 2024 | November 11, 2024 Last Updated 2024-11-11T12:04:37Z
    Share
गन्ना माफिया के खिलाफ हो कानूनी कार्यवाही: वीरेश शर्मा जिला अध्यक्ष भाकिसं
रामपुर। आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला गन्ना अधिकारी रामपुर से मिले उन्हे ज्ञापन दिया । जिला अध्यक्ष ने बताया कि राणा सुगर मिल करीमगंज में हमारे जनपद के किसानो का गन्ना न खरीद कर अन्य जनपदों से अवैध तरीके से गन्ना खरीद कर हमारे रामपुर के किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है


 और राणा सुगर मिल द्वारा एक गन्ना माफिया नासिर पुत्र इलयास ग्राम चकरपुर बुड्ड का निवासी है l इसको अवैध तरीके से चालान दिये जाते है l और यह गन्ना माफिया बरेली जनपद मे जाकर चालान देता है ।

भारतीय किसना संघ नासिर पुत्र इलयास पर कड़ी कार्यवाही करने की माग करता है । जल्द से जल्द कार्यवाही हो अन्यथा मजबूरन भारतीय किसान संघ को विशाल आंदोलन करना पड़ेगा ।क्योंकि भारतीय किसान संघ किसानो के साथ अन्याय नही होने देगा ।

 जिला गन्ना अधिकारी जिला रामपुर के किसानो की पर्ची जल्द से जल्द काटें जिससे जनपद के किसानो को गेहूँ बोने मे सहूलियत हो सके l साथ रहे जिला उपाअध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ,जिला युवा प्रमुख विशाल दूबे, जिला प्रचार प्रमुख राजेश लोधी ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close