कमेटी की मीटिंग में सहयोग की अपील
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिसौली ने संभ्रांत नागरिकों एवं प्रधानों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की। मीटिंग में किसी भी प्रकार की उड़ती हुई अफवाओं पर ध्यान ना देकर शांतिपूर्वक माहौल रखने की अपील की गई।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा, पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। सामाजिक तत्वों के लोगों की जानकारी पुलिस को दी जाए, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
तो वहीं कानून व्यवस्था के लिए माहौल को शांतिपूर्ण मनाने के लिए भी अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए
मीटिंग में आए हुए सभी संभ्रांत लोगों से सहयोग करने की अपील की। कहा, माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।